होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

Maihar News :भतीजे ने मौसी के शव से किया रेप…बक्से में मिली महिला की लाश का खुला राज, भतीजा ही निकला हत्यारा

Maihar Murder News :मध्य प्रदेश के मैहर जिले में बक्से में मिली अनीता चौधरी लाश का राज आखिरकार खुल गया है। पुलिस ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

भतीजे ने मौसी के शव से किया रेप...बक्से में मिली महिला की लाश का खुला राज, भतीजा ही निकला हत्यारा, दुष्कर्म और लूट के बाद गला दबाकर की गई थी हत्या

Maihar Murder News :मध्य प्रदेश के मैहर जिले में बक्से में मिली अनीता चौधरी लाश का राज आखिरकार खुल गया है। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर अंधी हत्या की इस गुत्थी को सुलझाते हुए मृतका के ही भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने पहले महिला को बेहोश किया, फिर दुष्कर्म किया, उसके बाद गहने और नकदी चोरी कर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को लोहे के बक्से में बंद कर फरार हो गया।

भतीजे ने मौसी के शव से किया रेप...बक्से में मिली महिला की लाश का खुला राज, भतीजा ही निकला हत्यारा, दुष्कर्म और लूट के बाद गला दबाकर की गई थी हत्या

पुलिस के मुताबिक 31 अगस्त को सुरेश चौधरी ने अपनी बहन अनीता चौधरी (40) की गुमशुदगी की रिपोर्ट देवीजी चौकी में दर्ज कराई थी। तलाश के दौरान जब पुलिस ने अनीता के घर का ताला तोड़ा तो कमरे से तेज बदबू आई। लोहे के हरे बक्से के पास खून के धब्बे मिले। शक गहराया तो एफएसएल टीम को बुलाया गया। बक्सा खोलने पर उसमें कपड़े से ढकी हुई अनीता की लाश मिली थी। सिर पर गहरी चोट और खून साफ बता रहा था कि यह हत्या है। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतका की बहन का बेटा किशन चौधरी (22), निवासी तिघरा, वारदात वाले दिन मौसी के घर आया था। संदेह गहराने पर पुलिस ने किशन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह टालमटोल करता रहा, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों और कड़ी पूछताछ के सामने टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया।

कबूलनामे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

किशन ने बताया कि 28 अगस्त की रात वह अपराध करने की नीयत से मौसी के घर गया था। जब अनीता सो रही थी तो उसने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर बेहोश किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद अलमारी और बक्से से करीब 55 हजार रुपये के सोने-चांदी के गहने और 1000 रुपये नकद चुरा लिए। राज छिपाने के लिए मौसी का गला दबाकर हत्या की और शव को बक्से में डालकर ताला बंद कर दिया। घर के बाहर से भी ताला लगाकर अपने गांव तिघरा लौट गया और चोरी के गहनों को घर के पीछे छिपा दिया।

पुलिस को मिली सफलता

आरोपी के कबूलनामे और बताए ठिकाने से पुलिस ने चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए। आरोपी पर धारा 64(1), 332(ए), 309(4), 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें