नई दिल्ली।। कर्मचारियों को मोदी सरकार (modi government) ने दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल उनके बोनस (bonus) के भुगतान को मंजूरी दे दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्पादकता से जुड़े बोनस के भुगतान को मंजूरी दी गई है। जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों (railway employees) के खाते में 18000 रूपए अतिरिक्त भेजे जाएंगे।
पात्र रेल कर्मचारियों को पीएलबी (PLB) का भुगतान हर साल दुर्गा पूजा और दीपावली की छुट्टी से पहले किया जाता है। इस साल भी 11.27 लाख और राजपत्रित रेल कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर पीएलबी का भुगतान किया जाएगा। 78 दिन के वेतन के तौर पर उनके खाते में 18000 तक की वृद्धि देखी जाएगी।
प्रति पात्र रेल कर्मचारी उनके खाते में लगभग 17951 की वृद्धि देखी जाएगी। वहीं राशि का भुगतान विभिन्न श्रेणियों के जरिए किया जाएगा। ड्राइवर-गार्ड सहित स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन पॉइंट को इसका लाभ मिलेगा। वहीं अन्य ग्रुप सी से स्टाफ को भी बोनस का भुगतान किया जाना है।
वही सभी पात्र रेल कर्मचारियों को 78 दिन के बोनस भुगतान से सरकार को 1832.09 करोड़ों रुपए के खर्च का अनुमान जताया गया है। बता दे कि पीएलबी का भुगतान रेलवे के प्रदर्शन में सुधार की दिशा में काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है