जबलपुर।।मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई लगातार जारी है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर और सागर (Sagar-Jabalpur EOW Raid) की टीम द्वारा आय से अधिक संपत्ति के मामले में तीन अलग-अलग में कुल 5 पर एक साथ सर्च कार्रवाई जारी है। EOW सागर और जबलपुर की टीम द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के यहां छापेमारी कार्रवाई की जा रही है।
पहला मामला निवाड़ी का है जहां टाइम के पर जल संसाधन विभाग कैलाश चंद्र मिश्रा के यहां सर्च कार्रवाई जारी है। Eow द्वारा शिकायत की जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ सागर से कराई गई थी। वहीं जांच में कई साक्ष्य के आधार पर कैलाश चंद्र मिश्रा टाइम की पर जल संसाधन विभाग के यहां पर कार्रवाई की जा रही है। दरअसल वैधानिक से प्राप्त लगभग 110% अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े – शराबंदी को लेकर उमा भारती ने अपनी ही सरकार पर एक बार फिर साधा निशाना, जानें क्या है कहा
जल संसाधन विभाग के टाइम कीपर कैलाश चंद्र मिश्रा और उनके पुत्र नरेंद्र मिश्रा थाना सिमरा तहसील पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 89/22 धारा 13 (1) बी, 13 (2) और 1988 संशोधन अधिनियम 2018 और 120 बी 109 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े – Satna Times : सतना नगर निगम में बवाल, महिला पार्षद ने उतारी चप्पल,पिटते पिटते बचे इंजीनियर के बाबू
अभी तक आई जानकारी के मुताबिक नेहरू वार्ड, पृथ्वीपुर सिमरन मुख्य मार्ग पर मकान के अलावा 1.16 एकड़ कृषि भूमि, 1 एकड़ कृषि भूमि, 2.3 एकड़ कृषि भूमि, जेसीबी, एक्सयूवी 500 वाहन, फॉर्च्यूनर कार वाहन, रॉयल इनफील्ड वाहन, हौंडा सी बी शाइन वाहन, हौंडा शाइन वाहन होने की जानकारी सामने आई है।