नई दिल्लीबिजनेशहिंदी न्यूज

जल्द बंद हो सकता है देश के 26 करोड़ यूजर्स का मोबाइल नेटवर्क! जानिए क्या है पूरी वजह

नई दिल्ली।।आजकल मोबाइल (Mobile) से ही लोगों का जीवन चलता है। मोबाइल के बिना कोई भी काम होना लगभग असंभव हो गया है। इसी बीच देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। देश की सबसे बड़ी मोबाइल सब्सक्राइबर कंपनी कही जाने वाली वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) पर संकट आ गया है। कंपनी पर कुछ टावर कंपनियों का 10 हजार करोड़ का कर्ज बाकी है। अगर यह कर्ज जल्द से जल्द नहीं चुकाया गया तो वोडाफोन आइडिया का नेटवर्क (Mobile Network) बंद हो सकता है।

Photo By Google

जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2022 के आखिरी तक वोडाफोन आइडिया के पास कुल 26 करोड़ ग्राहक थे। हालांकि, कंपनी का सब्सक्राइबर बेस घटा भी है। कंपनी को टावर कंपनियों का लगभग 10000 करोड का भुगतान करना है। इसमें से 7000 करोड़ का भुगतान अगले महीने तक कंप्लीट नहीं किए जाने पर टावर कंपनियां वोडाफोन आइडिया को अपना टावर उपयोग नहीं करने देगी।

यह भी पढ़े – Free Ration : 80 करोड़ हितग्राहियों के लिए अच्छी खबर, मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाई गई अवधि, मिलेगा फ्री राशन का लाभ

Vodafone-idea को इंडस टावर की ओर से कनेक्टिविटी प्रदान की जाती है। कंपनी को 7000 करोड रुपए चुकाना है। भुगतान नहीं किए जाने पर नेटवर्क ठप कर दिया जाएगा। अगर ऐसा हो गया तो vodafone-idea की मुसीबतें बढ़ जाएंगी और इसका सबसे ज्यादा नुकसान ग्राहकों को होगा। अगर कंपनी का नेटवर्क ठप पड़ जाता है तो मार्केट में मौजूद अन्य ब्रांड एयरटेल और रिलायंस जियो को बहुत बड़ा फायदा होने वाला है।

यह भी पढ़े – Teachers Recruitment : शिक्षकों के कई रिक्त पदों पर होगी भर्ती, DPI ने जारी किया आदेश, 7 अक्टूबर से शुरू होगी प्रक्रिया

Vodafone-idea के हालात इन दिनों वैसे भी खराब चल रहे हैं। इन हालातों को सुधारने के लिए ही दोनों कंपनियों को मर्ज किया गया था। इस दांव से कंपनी के सब्सक्राइब जरूर बढ़े लेकिन कर्ज भी बढ़ता चला गया। अगर कंपनी का नेटवर्क बंद होता है तो सबसे ज्यादा नुकसान 26 करोड़ उपयोगकर्ताओं को होगा क्योंकि उन्हें किसी अन्य नेटवर्क पर शिफ्ट होना पड़ेगा।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button