सतना।।मामला सतना के रामपुर बघेलान थाना के खगौरा गाव का है जहां दलाल कलयुगी पिता अपनी नावलिक बेटियों को बेचने पर ही तुला है, बेटियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिता ने संतू पटेल ग्राम इटौरा थाना रामपुर बघेलान से 50 हजार रुपये बेटियों के बेचने के नाम पर एडवांस भी ले लिए हैं,
बीते दिन 5 सितंबर को कलयुगी पिता दोनो बेटियों को लेजर संतू पटेल के पास बेचने जा रहा था, लेकिन नाबालिक लड़कियों का विरोध व शोरगुल सुन परिवारजन व ग्रामीण पहुच गए व बेटियों को बेचने से बचा लिया, जिसकी शिकायत रामपुर थाना में की गई व ग्रामीणों ने कलयुगी पिता को थाना ले गए व बन्द करा दिया, वही दूसरे दिन आरोपी को छोड़ दिया गया व शिकायतकर्ता लड़की के बड़े पिता को ही पकड़ लिया गया व शिकायत वापस करने का पुलिस द्वारा दवाब बनाया गया, जिसकी शिकायत लेकर परिजन व ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुचे है, व कार्यवाही की मांग कर रहे हैं,
बेटियों ने कहा पिता हमें शादी के नाम पर संतू पटेल को बेचने का बार बार दवाब बना रहा व मारपीट कर रहा है, हमने रामपुर थाना, महिला थाना में भी शिकायत की है लेकिन कोई कार्यवाही नही ही रही है,,।।