प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से कलेक्टर ने साझा किये सफलता के मंत्र

सतना ।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शनिवार को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में चल रही संघ लोक सेवा आयोग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग क्लास में पहुंच कर युवाओं को संबोधित किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को सफलता अर्जित करने के लिए टिप्स भी दिए। उन्होने युवाओं से चर्चा करते हुए कहा की प्रतियोगी परीक्षाओं का दायरा बड़ा होता है। जिसमें सीमित पदों के लिये बड़ी संख्या में लोग आवेदन करते हैं। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिये निरंतर मेहनत करते रहना अत्यंत आवश्यक है।

सफलता अर्जित करने के लिये गहन अध्ययन करने की जरूरत होती है। वर्तमान में कंपटीशन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जो बेहतर करेगा, वह आगे बढ़ेगा। परीक्षा की तैयारी के दौरान सामूहिक अध्ययन पर फोकस करें। ग्रुप डिस्कशन करने से एक-दूसरे के साथ अपने-अपने अनुभव साझा करने से परीक्षाओं की तैयारी में बड़ा फायदा मिलता है। कलेक्टर श्री वर्मा ने प्रतिभागियों को सुझाव दिया कि परीक्षा की तैयारी के लिये शेड्यूल निर्धारित करें और शेड्यूल के अनुसार ही अपनी तैयारी जारी रखें। आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here