एक्ट्रेस और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गोवा पुलिस का कहना है कि सोनाली फोगाट को 22 अगस्त की रात पार्टी में जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया था। गोवा आईजीपी का कहना है कि एक्ट्रेस के पोस्टमार्टम में सामने आए तथ्यों के बाद बारीकी से मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि सोनाली को जबरदस्ती नशीला पदार्थ दिया गया था।
जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। 23 अगस्त की सुबह करीब 4:30 बजे तक वो कंट्रोल में नहीं थी। आईजी के मुताबिक सोनाली के पीए और उसके दोस्त सुखविंदर वासी सोनाली को टॉयलेट की तरफ ले गए, जहां वो दो घंटे तक रहे। लेकिन उन्होंने नहीं बताया कि वो उसे टॉयलेट क्यों ले गए थे और उन्होंने वहां क्या किया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि परिवार की जिद के बाद एफआईदर्ज की गई, उसी के बाद सोनाली का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि शरीर में कई चोट के निशान थे। जिसके बाद गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।