कलेजे के टुकड़े को बारिश में छोड़ गई मां,घने जंगल में पत्थरों के बीच रोता बिलखता हुआ मिला नवजात

सतना जिले के राम की तपोभूमि चित्रकूट क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां झाड़ियों में तड़पता हुआ एक लावारिस नवजात मिला है। भूख-प्यास से नवजात बच्चा बिलख रहा था। अपने कलेजे की टूकड़े को मां पत्थरों के बीच रखकर फरार हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, नवजात को जंगल की झाड़ियों में फेंक कर उसकी मां लापता है। घटना पतंगर गांव के पास जंगल की है। बताया गया है कि नवजात को जंगल के बीचोबीच झाड़ियों में पत्थरों के बीच छुपाया गया था। बच्चे की रोने की आवाज सुन आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इक्ट्ठा हो गई। यहां बच्चे को देखकर सभी हैरान रह गए। नवजात तेज बारिश में भीग रहा था और उसके शरीर पर कपड़े तक नही थे। ग्रामीणों ने आनन-फानन बच्चे को पत्थरों के बीच से निकाला। सूचना मिलने पर मौके पर मझगंवा थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद मझगंवा में उपचार के लिए भर्ती कराया है। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा। नवजात भूख से तड़प रहा था।