मध्य प्रदेश में बवालः सरपंच के चुनाव में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, सोशल मीडिया पर आया वीडियो तो एक्टिव हुई पुलिस

मध्य प्रदेश के कटनी में सरपंच की जीत पर समर्थकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है। घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की शिकायत भी दर्ज कराई गई है। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जीती हुई सरपंच के पति ने कहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए गए हैं।

मध्य प्रदेश के कटनी में चाका ग्राम पंचायत में चुनाव हुए थे और उसकी मतगणना चल रही थी। मतगणना में प्रत्याशी रहीसा वाजिद खान विजई घोषित की गई। उसके बाद उनके समर्थक जश्न मनाने लगे और

https://youtu.be/XnRJjcrzDfQ

नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी के दौरान ही आरोप लग रहा है कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

वहीं इस पूरी घटना पर सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया है, “हमें शिकायत मिली है कि सरपंच चुनाव में एक समूह द्वारा कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए थे और वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया गया था। हमने शिकायत को संज्ञान में लिया है। जांच जारी है।”

वहीं सरपंच प्रत्याशी रहीसा वाजिद खान के पति ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि मेरी पत्नी बीजेपी की सदस्य हैं और सरपंच बनी है, जबकि मैं भी जनपद का सदस्य रह चुका हूं। हम हिंदू बहुल इलाके में रहते हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का कोई सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने विरोधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विरोधियों ने उनकी जीत से नाराज होकर धार्मिक रंग देने की कोशिश की है।

वहीं अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो के सत्यापन की भी जांच की जा रही है। मध्यप्रदेश में नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं। नगर निगम के चुनाव दो चरणों में होंगे। चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here