देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को स्थिति की समीक्षा करेंगे। इस बैठक के दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्रालयों से अधिकारी बैठक में हिस्सा लेंगे।
सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण महामारी की स्थिति को लेकर प्रजेंटेशन देंगे। वह वैक्सिनेशन की स्थिति और बूस्टर डोज की भी जानकारी देंगे। बता दें कि पिछले दो सप्ताह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं औऱ इसलिए चौथी लहर का डर सताने लगा है। रविवार को कोरोना के 2593 नए मामले सामने आए। लगातार दूसरा दिन है जब कोविड के 2500 से ज्यादा केस मिले हैं।
अब तक देश में 4,30,57,545 केस सामने आ चुके हैं और 5,22,193 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अभी 15873 ऐक्टिव केस हैं। कोरोना की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु समेत कई राज्यों ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
बता दें कि 1 अप्रैल से ही देश में डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट को हटाया गया था। इसके बाद कई तरह की छूट दी जानी थी लेकिन फिर उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने फिर से पाबंदियां लगानी शुरू कर दीं। कर्नाटक सरकार ने अब तक छूट देने पर कोई फैसला नहीं लिया है। संभव है कि कोरोना के मामलों को संभालने के लिए फिर से कुछ पाबंदियां लगाई जाएं