भोपाल ।।भोपाल गांधी भवन में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की कार्यसमिति बैठक अ. भा. कु.क्ष. महा. सभा. की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला एवं सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह एवं अ. भा. कु.क्ष. महा. सभा. के प्रदेश अध्यक्ष गिरधर कुमायूं ,अ. भा. कु.क्ष. महासभा राष्ट्रीय अध्य्क्श युवा सचिन पटेल ,अ. भा. कु.क्ष. महा. सभा. प्रदेश अध्य्क्श महिला स्वाति गौर,अ. भा. कु.क्ष. महा. सभा. प्रदेश अध्य्क्श युवा विजय पटेल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।बैठक की शुरुआत सरदार पटेल जी की छायाचित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर किया गया। बैठक के प्रथम सत्र में अ. भा.
कु.क्ष. महा. सभा. की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह एवं अ. भा. कु.क्ष. महा. सभा. के प्रदेश अध्यक्ष गिरधर कुमायूं ने संगठन पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा कर संगठन मज़बूती पर विचार विमर्श किया।द्वितीय सत्र में वरिष्ठ जनो को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गाया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ रश्मि सिंह ने संगठन को मजबूत करने व शिक्षा क्षेत्र में, राजनीति के क्षेत्र में भागीदारी करने पर जोर दिया। साथ ही महासभा के सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वजातीय गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह, स्वजातीय विधवाओं की मदद, मैट्रिक-इंटर परीक्षा देने वाली छात्राओं के लिए ठहरने-खाने की व्यवस्था व टॉप मैट्रिक-इंटर टॉपरों के दस छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने की बात रखी।प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपह्द्क्श महिला नमिता गौर,प्रदेश उपह्द्क्श्क गीता पटेल, मराठा संघ प्रदेश अध्य्क्श शर्मिला पाटिल, बबिता पटेल, प्रह्लाद पटेल,शालिकराम पटेल, सतना सूर्यभान सिंह, रीवा हीरालाल पटेल, रीवा राजेश पटेल आदि प्रमुख ने अपने विचार रखें।