मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
MP News :एकेएस विश्वविद्यालय के जैवप्रौद्योगिक विभाग के छात्र सुमित त्रिपाठी को मिला बड़ा मौका

MP News : एकेएस विश्वविद्यालय के जैवप्रौद्योगिक विभाग के एमएससी बायोटेक के 2024 पासआउट छात्र सुमित त्रिपाठी ने एनआईटी रायपुर पीएएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उन्हें एनवायरनमेंटल बायोटेक्नोलॉजी विषय में पीएएचडी करने का मौका मिला है जिसमें उन्हें 44400 फेलोशिप भी शोध के लिए मिलेगी । सुमित इससे पहले सिस्को रिसर्च लिमिटेड नामक कंपनी में कार्यरत थे।
सुमित ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ विश्वविद्यालय के जैवप्रौद्योगिक विभाग के सभी फैकल्टीज को दिया है। लाइफ साइंसेज फैकल्टी के डीन डॉ. जी. पी. रिछारिया, विभागाध्यक्ष डॉ.कमलेश चौरे एवं सभी फैकल्टीज ने उन्हें बधाई दी है।