मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ वाले विवादित बयान पर बोले कैबिनेट मंत्री Kailash Vijayvargiya, कहा उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब…

Satna Kailash Vijayvargiya :मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय अपने एक दिवसीय दौरे पर सतना पहुँचे है। उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मृत्यु कुम्भ वाले बयान पर उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला है। कहा उनका ये सनातन धर्म के खिलाफ बयान है और हमेशा से ही सनातन धर्म के खिलाफ बक बक करती रहती है।

महाकुंभ को 'मृत्युकुंभ' कहने के विवादित बयान पर बोले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कहा उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए...
फ़ोटो – सतना टाइम्स डॉट इन

दरअसल कैबिनेट मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को सतना पहुँचे है। जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जिले के निजी यूनिवर्सिटी में वन नेशन वन इलेक्शन पर प्रबुद्धजनों एवं छात्रों से चर्चा की है। इसके उपरांत जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला समिति की बैठक ली है।शाम को भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए पार्टी विषयों पर चर्चा की है।

कैंसर यूनिट को लेकर किया वादा

बैठक उपरांत कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा के दौरान मेडिकल कॉलेज से कैंसर यूनिट हटाये जाने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राजेन्द्र शुक्ल जी से इस बारे में फोन में बात हुई है।उस पर चर्चा करेंगे।मुझे नहीं लगता कि कैंसर यूनिट को हटाने का निर्णय था, या बनाने का निर्णय था, अस्पताल बनाने का निर्णय था। लेकिन कैंसर यूनिट की चर्चा क्यों चल पड़ी है यह पता नहीं। अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मैं आपके माध्यम से यह वादा करता हूं। कि अगर सरकार ने हटाया होगा तो सरकार यह निर्णय वापस लेगी और कैंसर यूनिट मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में लगेगी।

विपक्ष के कुम्भ वाले बयान पर किया पलटवार

प्रयागराज कुम्भ को लेकर विपक्ष के बयान पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्ष की श्रद्धा भगवान के प्रति नही है।जिस प्रकार का बयान ममता बनर्जी ने दिया है कि मृत्यु कुंभ है।मृत्यु राजनीति इस देश के अंदर लाने का काम ममता बनर्जी ने किया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं 6 साल बंगाल का प्रभारी था यहां 6 साल के अंदर 400 से ज्यादा कार्यकर्ताओ की हत्या ममता बनर्जी ने करवाई है।हत्या करना या हत्या कराना इनका एक तरीके से धंधा है।और वो कुम्भ जैसे पवित्र स्थान पर मृत्यु कुम्भ बता रही है मुझे लगता है की उनको शर्म आना चाहिए और चुल्लू भर पानी मे डूब मरना चाहिए।

सनातन धर्म के खिलाफ हमेशा करती है बक बक

उन्होंने आंगे कहा कि ममता बर्नजी जी आपके प्रदेश में क्या हो रहा है उसको देखिए, डॉक्टर वहां सुरक्षित नही है।हॉस्पिटल के अंदर एक नही सामूहिक बलात्कार होता है और हत्या हो जाती है।इतनी बड़ी घटना होने के बाद मुख्यमंत्री जी बेशर्म की तरह इस प्रकार मृत्यु कुम्भ में बयान देती है मुझे लगता है कि उन्हें अपने शब्द को वापस लेना चाहिए। और माफी मांगनी चाहिए।उनका ये सनातन धर्म के खिलाफ बयान है और वह हमेशा से ही सनातन धर्म के खिलाफ बक बक करती रहती है।

महिला सशक्तिकरण का सबसे अच्छा उदाहरण

दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री बनाये जाने पर उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे राज्य के अंदर शिला दीक्षित जी के बाद एक मजबूत मुख्यमंत्री बने है।हालांकि केजरीवाल जी ने भी एक महिला को बनाया था लेकिन वह खुद ही कहती थी कि मैं एक केयरटेकर हु ये कुर्सी केजरीवाल जी के लिए है ।और एक सशक्त महिला को सशक्त काम देने का काम मोदी जी ने किया है।मुझे लगता है कि महिला सशक्तिकरण का सबसे अच्छा उदाहरण है।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button