नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज कारोबारी और इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। एलन मस्क की तरफ से ट्वीटर के 9.2 फीसदी पैसिव यानी निष्क्रिय स्टेक खरीदा गया है। पैसिव शेयर को एक तरह से लॉन्ग टर्म शेयर के तौर पर जाना जाता है।
खरीदी 9.2 फीसदी हिस्सेदारी
ब्लूमबर्ग न्यूज की एक खबर के मुताबिक यूएस सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन की 14 मार्च 2022 की फाइलिंग से खुलासा हुआ है कि एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। ट्विटर इंक की फाइलिंग के मुताबिक एलन मस्क ट्विटर के 73,486,938 शेयर के मालिक हो गए हैं। एलन मस्क के ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद से ट्विटर के शेयर में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। खबर लिखे जाने तक ट्विटर के शेयर करीब 25.8 फीसदी चढ़कर 49.48 डॉलर प्री-मार्केट ट्रेडिंग कर रहे हैं।
नया सोशल मीडिया ऐप लॉन्च के दिये थे संकेत
इससे पहले एलन मस्क की तरफ से सकेंत दिया गया था कि वो एक नया सोशल मीडिया ऐप लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसका सीधा मुकाबला ट्विटर से होगा। दरअसल एलन मस्क का कहना था कि यूजर्स को फ्री स्पीच का एक प्लेटफॉर्म चाहिए, जहां वो खुलकर अपनी बात रख सकें। इसी सिद्धांत के हिसाब से एलन मस्क ने नया सोशल मीडिया ऐप लॉन्च के सकेंत दिये थे। बता दें कि एलन मस्क ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो इससे पहले कई बार ट्विटर की ट्विट करके आलोचना कर चुके हैं।