मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna Accident :सड़क पर फैले गोबर के कारण एक के बाद एक साथ भिड़ गयी तीन कार, एक कि मौत, दो घायल

Satna Accident News :एमपी के सतना जिले में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जहाँ देर रात जिले के रामवनगमन पथ पर हुए भीषण हादसे में 3 वाहनो की आपस मे जोरदार टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी तेज थी कि इस घटना में 3 लोग घायल हो गए है।वही हादसे में एक गम्भीर रूप से घायल हुए कार चालक की मौत हो गई है। बांकी घायलों का अस्पताल जिला अस्पताल में जारी है।

सड़क पर फैले गोबर के कारण एक के बाद एक साथ भिड़ गयी तीन कार, एक कि मौत, दो घायल
सड़क पर फैले गोबर के कारण एक के बाद एक साथ भिड़ गयी तीन कार -Satna Times

दरअसल मामला एमपी के सतना से मैहर के लिए बने रामवन गमन पथ का है। जहाँ रामवन गमन पथ में ऊँचेहरा के तिघरा से कुछ ही दूरी पर मंगलवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे सड़क में गोबर पड़े होने के कारण एक साथ तीन वाहनो में जबरजस्त टक्कर हो गई। लोगो के मुताबिक हादसा सड़क पर पड़े गोबर की वजह से हुआ है। गोबर में गाड़ियां स्लिप हो कर एक दूसरे से टकराती चली गई।और यह भीषण हादसा हो गया।इस हादसे में कार क्रमांक MP 19 CB 9771 चला रहे बबलू दाहिया (46 वर्ष) निवासी कटिया को गंभीर चोटें आई जिनको बिरला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई।

शव रखकर परिजनों ने थाने के बाहर किया हंगामा

वही जब परिजनों को सूचना मिली कि बिरला अस्पताल में बबलू दाहिया की मौत हो गयी तभी परिजनों ने बबलू दाहिया के शव को थाने के बाहर रख कर हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने किया है। पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और परिजन मान गए।

घायलों का उपचार अस्पताल में जारी

वही मिली जानकारी अनुसार कार सवार 2 अन्य घायलों में बीडी झलवानी एवं संजय झलवानी दोनो निवासी सतना के बताए जा रहे है। दोनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। दोनों कार सवार मैहर से सतना आ रहे थे। अन्य कारे मामूली छतिग्रस्त होने के कारण रात में ही मौके से चली गई है।

गोबर में स्लिप होकर पलट गई कार

वही घायल बीडी झलवानी ने बताया कि रामवन पथ गमन पर करीब 4 किलोमीटर तक सड़क पर बहुत ज्यादा गोबर और कीचड़ पड़ा हुआ था।हमारी गाड़ी गोबर में स्लिप होकर पलट गई।6 गाड़ियों का एक्सीडेंट तो वहां पर हमारे सामने हो चुका था।जिनको एम्बुलेंस लेकर जा रही थी। गांव के लोग वहां पर टार्च लेकर आये थे।और वाहन चालकों को रोककर सचेत कर रहे थे।हादसे के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने देर रात जेसीबी की मदद से गोबर को सड़क के किनारे करवाया है।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button