World Photography Day : फोटोग्राफी का बढ़ रहा क्रेज, फोटोग्राफी से सतना के सुमन्त ने कमाया बड़ा नाम

World Photography Day 2024 :आधुनिक दौर में फोटोग्राफी के क्रेज इतना बढ़ गया है कि हर उम्र के लोगों में फोटोग्राफी की दीवानगी देखी जा रही है। वे बेस्ट मूवमेंट को कैमरे में कैद करने के लिए कई घंटों तक इंतजार करते रहते हैं।

शहर के कई फोटोग्राफर्स ने पैशन को फॉलो करने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी। वे अब कैमरे के जरिये देशभर में अपनी अलग पहचान बना रहे है, तो कई लोग नौकरी के साथ फोटोग्राफी के पैशन को भी जिंदा रख रहे हैं। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर सतना के फ़ोटो ग्राफर सुमन्त सिंह ने satnatimes.in के साथ जर्नी साझा की।

सिविल इंजीनियर से फोटोग्राफर तक का सफर

सतना निवासी फोटोग्राफर सुमन्त सिंह फोटोग्राफी के माध्यम से सतना के साथ – साथ मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में अपनी पहचान बना चुके हैं। सुमन्त सिंह ने satnatimes.in से बात चीत के दौरान बताया कि कॉलेज के समय से ही उनके पास कैमरा था और उन्हें कैमरा चलाने का बहुत शौक था, वो पहले स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले अपने दोस्तों की फ़ोटो क्लिक किया करते थे। बाद कॉलेज खत्म होने के बाद अपने पैशन को प्रोफेशन बना लिया।



सुमन्त एक सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है। सुमन्त कॉलेज छोड़कर पैशन में ही कॅरियर बनाने की ठान ली।और वह पिछले सात वर्ष से फोटोग्राफी की दुनिया में बेस्ट मूवमेंट को कैद कर रहे हैं।सुमन्त सिंह फैशन एवं वेडिंग फोटोग्राफर के साथ साथ पोलिटिकल फोटोग्राफर भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here