Satna News :शासकीय चिकित्सालयों तथा झोला छाप डाक्टरों के दवाखाना का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण, बन्द कराई गई फर्जी क्लीनिक और पैथालॉजी
सतना,मध्यप्रदेश।। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने मंगलवार को शासकीय चिकित्सालयों, निजी क्लीनिक एवं झोला छाप चिकित्सकों के दवाखाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम बाबुपुर में डॉ. डीपी प्रजापति तथा डॉ. जीपी द्विवेदी के दवाखाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मध्यप्रदेश उपचर्या गृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनायें (रजिस्ट्रीकरण अनुज्ञापन) नियम 1973 अंतर्गत पंजीकृत नहीं होने पर क्लीनिक बंद कराई गई।
इसी प्रकार तिघरा मोड बिरसिंहपुर में डॉ. आरके तिवारी एवं डॉ. ओम गौतम वेल केयर मेडिकोस, डॉ. आरएन चौरसिया के चौरसिया हेल्थ केयर एण्ड मेडिकल, बिरसिंहपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने डॉ. अरूण शर्मा के अरूण डेन्टल क्लीनिक एवं युनिक पैथालाजी लैब तथा शिव मंदिर रोड बिरसिंहपुर में डॉ. संदीप कुमार विश्वकर्मा के क्लीनिक का निरीक्षण करने पर क्लीनिक मध्यप्रदेश उपचर्या गृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनायें (रजिस्ट्रीकरण अनुज्ञापन) नियम 1973 अंतर्गत पंजीकृत नहीं होने पर क्लीनिक और पैथालॉजी बंद कराई गई।
इसी प्रकार शासकीय चिकित्सालयों के निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड सोहावल अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र बठिया कला प्रातः 11 बजे तक बंद पाये जाने पर सीएचओ कविता साकेत और रामपुर बघेलान विकासखण्ड अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र तिहाई प्रातः 11.45 बजे तक बंद रहने पर एएनएम फूल कुमारी साकेत को नोटिस दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसिंहपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतवारा के निरीक्षण में चिकित्सकों द्वारा पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध नहीं होने की जानकारी मिलने पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी को डिमाण्ड के अनुसार दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी के निरीक्षण में पाया गया कि आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा उपस्थित पंजी में नियमित हस्ताक्षर नहीं किये जाते। ऐसा लगता है कि पूरे माह की उपस्थिति एक बार में ही कर्मचारियों द्वारा दर्ज की जाती है। इस संबंध में आउटसोर्स कम्पनी को नोटिस दिया गया।