T20 World Cup :सेमी फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हरा रोहित की सेना पहुंची टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में

T20 World Cup: Rohit's army reached the T20 World Cup final after defeating England in the semi-final match

T20 World Cup :वेस्टइंडीज के गुयाना में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 69 रनों से मात दे फाइनल में प्रवेश किया. इस मुकाबले में बारिश ने कई बार दखलंदाजी की परंतु फिर भी मैच नहीं रुका. मैच की शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया.

T20 World Cup: Rohit's army reached the T20 World Cup final after defeating England in the semi-final match

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही एक बार फिर विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए. उसके बाद आए ऋषभ पंत भी ज्यादा देर टिक नहीं सके. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर भारतीय पारी को आगे बढ़ने का जिम्मा उठाया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर आकर्षक की पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 57 रन बनाए वही सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 47 रन बना कप्तान का साथ निभाया. हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 24 रनों की इमपैक्ट पारी खेली. अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने भी अंत में अहम योगदान निभा स्कोर को 170 तक पहुंचाया.जिसके दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के आगे 172 रनों लक्ष्य रखा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 16.4 ओवरों में 103 रन बना आलाउट हो गयी. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं थी. इंग्लैंड के कप्तान और टॉप बल्लेबाज जॉस बटलर जल्द ही अपना विकेट गवां बैठे थे. भारतीय गेंदबाजी ने एक बार फिर से सिद्ध कर दिया इस बार विश्व कप जीतना ही भारतीय गेंदबाजों का अंतिम लक्ष्य है. इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रुक ने 19 गेंदों में 25 रन जॉस बटलर ने 15 गेंदों में 23 रन तो वहीं जोफ्रा आर्चर ने 15 गेंदों में 21 रन बनाएं. बात करें भारत की गेंदबाजी की तो अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को तीन-तीन विकेट तो जसप्रीत बुमराह को दो विकेट प्राप्त हुए.

इस जीत के साथ भारत ने t20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली का बदला भी इंग्लैंड से चुकता कर लिया है. भारत अब शनिवार 29 जून को फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा. यह मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here