शर्मनाक! तप्ति धूप में कब्रिस्तान पर लावारिस हालत में मिली तीन दिन की बच्ची, माँ बाप की तलाश में जुटी पुलिस

मैहर, मध्यप्रदेश।। मैहर जिले में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। गुरुवार की दोपहर अमरपाटन के कब्रिस्तान में एक नवजात शिशु मिला है। इसके बाद पडक्का निवासी रामकुशल केवट ने अमरपाटन पुलिस मौके पर बुलाकर नवजात शिशु को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां पर प्राथमिक इलाज करने के बाद सतना जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
अमरपाटन सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर भीम गोपाल भदौरिया के जानकारी अनुसार प्राथमिक उपचार करने के बाद नवजात बच्ची को सतना एसएनसीयू के लिए रेफर कर दिया गया है। बच्ची की उम्र 4 से 5 दिन के आसपास है। कब्रिस्तान के पास लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची के माता-पिता की तलाश में अमरपाटन पुलिस जुटी हुई है।
नवजात शिशु के मामले में थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से इस बात की जानकारी ले रहे हैं। कि पिछले 5 से 10 दिनों के अंदर सिविल अस्पताल अमरपाटन में कितने बच्चों का जन्म हुआ। ताकि इस बात की जानकारी हो सके कि इस नवजात बच्ची के माता-पिता कौन है। इसके साथ ही समाज सेवी संस्थाओं से भी संपर्क साधा जा रहा है।