विन्ध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी विन्ध्यवासी हर घर में जलायें एक दीपक व करें सुन्दरकांड का पाठ: नारायण त्रिपाठी
सतना।।विन्ध्यप्रदेश के पुनरोदय के लिये अभियान चला रहे मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने विन्ध्यवासियों के नाम चिट्ठी जारी कर उनसे अपील की है कि विन्ध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर 04 अप्रैल को सभी जन विन्ध्य प्रदेश के पुनरोदय के लिये संकल्पित होकर हर घर एक दीपक जलायें व विन्ध्य पुनर्निर्माण का संकल्प लें।
उन्होंने इसी दिन विन्ध्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख मंदिरों में सुंदरकांड पाठ करने का आग्रह भी किया है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि भारतवर्ष की स्वतंत्रता के बाद सेन्ट्रल इंडिया एजेंसी ने 35 रियासतों को मिलाकर बघेलखंड एवं बुन्देलखंड राज्यों के संघ के रूप में विन्ध्यप्रदेश राज्य की स्थापना 04 अप्रैल 1948 को की थी, जो हम सभी विन्ध्यवासियों के लिये गौरव की बात है। अब हम सब इसी विन्ध्य प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिये संघर्षरत् हैं। उन्होंने कहा कि हम सब को अपनी विन्ध्यभूमि के विकास के लिये विन्ध्यप्रदेश के निर्माण का संकल्प लेना ही होगा। इसके लिये सभी विन्ध्यजन प्रण लेकर विन्ध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 04, अप्रैल 2022, सोमवार को शाम 7ः30 बजे अपने-अपने घर के सामने एक दीपक जलाकर ईश्वर से प्रार्थना करें कि वे भारत सरकार व मध्यप्रदेश सरकार को विन्ध्य प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिये प्रेरित करें। इस दिन अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी करें व अपने आराध्य देवताओं, नर्मदा मैया, माई शारदा व स्वामी कामतानाथ जी से भी प्रार्थना करें कि वे हमें शक्ति प्रदान करें ताकि हमारा गौरवशाली विन्ध्यप्रदेश पुनःस्थापित हो सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि स्थापना दिवस के अवसर पर आप सब घर-घर, गली-गली, गॉंव-गॉंव, नगर-नगर ‘‘जलायें एक दीपक-अपने विन्ध्य के नाम’’ अभियान को प्रचारित-प्रसारित कर हर विन्ध्यवासी को प्रेरित करें ताकि प्रत्येक घर के सामने विन्ध्य प्रदेश के पुनर्निमाण की अभिलाषा का एक दीपक प्रज्जलित हो व देश में संदेश जाये कि हम सब विन्ध्यजन अपने गौरवशाली विन्ध्य के पुनर्निर्माण के लिये प्रतिबद्ध हैं, एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि इस एक दीपक की रोशनी विन्ध्यप्रदेश के पुनरोदय की गाथा लिखेगी व दीपक की रोशनी की भॉंति ही हम सब के जीवन में उन्नति रूपी प्रकाश का संचार करेगी।