T20 विश्व कप अब अपने अंतिम चरण मे चल रहा है, विश्व कप के सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से शुरू हो गए है, इसी श्रृंखला में आज 20 जून दिन गुरुवार को भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होना है. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है.
यह मुकाबला वेस्टइंडीज के बारबाडोस में केनिंग्सटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दे भारतीय टीम के अब तक सारे मैच अमेरिका में हुए थे अमेरिका की पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किल थी परंतु बारबाडोस की पिच ऐसी नहीं है.
आज भारतीय फैंस की उम्मीदें भारत की सलामी जोड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिकी होंगी क्योंकि दोनों ही अब तक वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास कर नहीं पाए हैं. अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हुए सूर्यकुमार यादव पर भी निगाहें होंगी, देखना यह होगा सूर्यकुमार आज का मुकाबला खेलते हैं या नहीं. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का मनोबल टॉप पर है.
भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला आज रात 8:00 बजे से खेला जाएगा, दर्शक मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट, स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.