होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

#DelhiBlastUpdate: लाल किला कार विस्फोट में बड़ा सुराग, पुलिस ने हरियाणा नंबर की i20 कार मालिक को हिरासत में लिया

पूछताछ में मालिक सलमान ने बेची हुई कार का किया दावा; NIA, NSG और FSL की टीमें जांच में जुटीं नई दिल्ली। ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

पूछताछ में मालिक सलमान ने बेची हुई कार का किया दावा; NIA, NSG और FSL की टीमें जांच में जुटीं

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार विस्फोट की जांच में दिल्ली पुलिस को एक अहम सुराग मिला है। धमाके में इस्तेमाल हुई हुंडई i20 कार के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

कार और मालिक की पहचान

  • विस्फोटित कार: लाल किला के पास जिस हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ, वह हरियाणा नंबर की बताई जा रही है।
  • हिरासत: पुलिस ने कार के मालिक सलमान को हिरासत में लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
  • सलमान का दावा: शुरुआती पूछताछ में सलमान ने पुलिस को बताया कि वह यह कार पहले ही बेच चुका था। पुलिस अब कार के मौजूदा मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जिसके नाम पर कार ट्रांसफर हुई थी या जो इसका इस्तेमाल कर रहा था।

जांच एजेंसियों का एक्शन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि धमाके की जानकारी मिलते ही दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद देश की तमाम शीर्ष जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं:

  • विस्फोट की प्रकृति: फॉरेंसिक टीम कार के अवशेषों की जांच कर रही है, ताकि धमाके की प्रकृति और उसमें इस्तेमाल हुए विस्फोटक पदार्थ का पता लगाया जा सके। पूरे इलाके को घेरकर सघन जांच जारी है।
  • एजेंसियों की उपस्थिति: एनएसजी (NSG), एनआईए (NIA) और एफएसएल (FSL) की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और जांच में दिल्ली पुलिस की सहायता कर रही हैं।
  • उच्च स्तरीय बैठक: गृह मंत्री अमित शाह ने आईबी, एनआईए और एनएसजी चीफ समेत दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलछा से बात की। गृह मंत्रालय में भी उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई गई, जिसमें धमाके के बारे में गंभीर चर्चा की गई।
  • CCTV जांच: गृह मंत्री ने बताया कि सभी नजदीकी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, ताकि विस्फोट से पहले की गतिविधियों को ट्रैक किया जा सके।

गृह मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि एनआईए की दो अलग-अलग टीमें मौके पर पहुंची हैं और फिलहाल दिल्ली पुलिस को असिस्ट कर रही हैं।

 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें