Gullak Season 4 :एक सामान्य आम आदमी परिवार की नोक झोको पर बनी वेब सीरीज गुल्लक दर्शकों का जमकर प्यार बटोरा था जिसके बाद सिरीज के दो और पार्ट सामने आए थे तीनो पार्टों को दर्शकों का जमकर प्यार मिला अब मेकर्स गुल्लक के अगले सीजन को यानि गुल्लक सीजन 4 को ओटीटी पर रिलीज करने वाले है सोमवार यानि 20 जून को सीजन 4 का ट्रेलर सामने आ गया है सीरीज 7 जून को सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफार्म पर रीलीज की जाएगी।
ट्रेलर देखने के बाद लग रहा है की यह सीजन और भी दिलचस्प होने वाला है, ट्रेलर में देखने को मिल रहा है की अमन जवानी की ओर बढ़ रहा है जिसके लक्ष्ण उसपर दिखाई दे रहे है साथ ही अन्नू के ऊपर घर के साथ काम की भी जिम्मेदारी बढ़ने वाली है।आपको बतादे की सिरीज एक सामान्य आम परिवार के ऊपर आधारित है,जिसमे संतोष मिक्षा परिवार के मुखिया जो विद्युत विभाग में कर्मचारी है उनकी पली शांति मिश्रा दो बेटे हैं अन्नू मिश्रा जो की पढ़ाई पूरी करके नौकरी कर रहे है और दूसरा बेटा जो की सीरीज की जान है अमन मिन्ना जो स्कूल में पढ़ता है और धीरे धीरे जवानी की ओर बढ़ता है।
सिरीज मे ऐसे परिवार की छोती-मोटी समस्याएँ नोक –झोंक और समस्याओ से लड़कर उन्हें हराता मुस्कुराता मिश्रा परिवार दिखलाया गया है। संतोष मिश्र का किरदार निभाया है जमील खान ने वहीं उनकी पली का किरदार गीतांजलि कुलकर्नी ने तो अन्नू और अमन का वैभवराज गुप्ता और हर्ष मवार ने निभाया है, वहीं गुल्लक को आवाज शिवांकित सिंह परिहार ने दी है। सीरीज 7 मई को ओटीटी पर रिलीज की जाएगी दर्शक सोनी लिव के यूट्यूब चैनल पर जाकर ट्रेलर देख सकते हैं।