होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

सतना जिला अस्पताल के ICU में हड़कंप! पंखे में लगी आग, मरीज के परिजन ने साहस से टाला बड़ा हादसा

सतना, मध्य प्रदेश: सतना जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल के आईसीयू-1 (ICU-1) वार्ड में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

सतना, मध्य प्रदेश: सतना जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल के आईसीयू-1 (ICU-1) वार्ड में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शॉर्ट सर्किट के कारण एक वॉल माउंटेड पंखे में अचानक आग लग गई। आग लगने से आईसीयू वार्ड में तेजी से धुआं भर गया, जिससे मरीजों और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

सुरक्षा गार्ड विफल, परिजन बने देवदूत

घटना का एक चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि आग की लपटें उठने के बाद मौके पर मौजूद अस्पताल का सुरक्षाकर्मी आग बुझाने के लिए रखे गए फायर सिलेंडर का लॉक तक नहीं खोल पाया।

गनीमत रही कि वार्ड में भर्ती एक मरीज के परिजन ने त्वरित साहस दिखाते हुए मोर्चा संभाला। उन्होंने किसी तरह फायर सिलेंडर का लॉक तोड़ा और समय रहते आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। चारों तरफ से बंद आईसीयू में अगर आग फैल जाती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल

इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और अग्निशमन उपकरणों की कार्यक्षमता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच के दौरान, आईसीयू वार्ड की फाल्स सीलिंग पर शॉर्ट सर्किट के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दिए। जिस पंखे में आग लगी थी, उसके ठीक नजदीक एक महत्वपूर्ण मॉनिटर भी लगा हुआ था।

तत्काल हटाया गया खराब पंखा

आग बुझने के तुरंत बाद, ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। तत्काल इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर खराब हो चुके पंखे को दीवार से हटाया गया और उसे स्टोर रूम भिजवा दिया गया।

डॉक्टरों ने राहत की सांस ली कि शॉर्ट सर्किट भीषण नहीं था और बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल प्रशासन को अब बिजली वायरिंग और अग्निशमन उपकरणों की तत्काल जांच करने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही से बचा जा सके।

 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें