Satna News :एकेएसयू इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में एक सप्ताह का वर्कशॉप

एकेएसयू इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में एक सप्ताह का वर्कशॉप।

सतना,मध्यप्रदेश।। एकेएसयू इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में एक सप्ताह का स्टूडेंट ओरिएंटेड वर्कशॉप आयोजित किया गया। विद्युत सुरक्षा पर किया गया यह आयोजन सफल रहा। ।इस वर्कशॉप में ट्रेनर जे.एन सिंह ने बताया की इंडस्ट्रियल सेफ्टी टाइप्स आफ शॉक मोटर रेटिंग , इंडस्ट्रियल मशीन गैस हजार्ड्स अंडरग्राउंड वोल्टेज एक्सप्लोजन रेस्क्यू मिशन रिकवरी के बारे में उन्होंने बताया।

एकेएसयू इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में एक सप्ताह का वर्कशॉप।

इंजीनियर अनिल कुमार मित्तल ने इंडस्ट्रियल सेफ्टी, कनेक्शन यूज्ड इन माइन्स एंड अदर इंडस्ट्री के बारे में बताया। इंजीनियर आर.के. श्रीवास्तव ने अर्थिंग का महत्व बताया तथा सावधानियां के विषय में स्टूडेंट से चर्चा की। मेडिकल फील्ड के श्री अमित द्विवेदी ने शॉक लगने के बाद ट्रीटमेंट के बारे में बताया उन्होंने आपात पुनर जीवन अचेत अवस्था के उपचार के बारे में बताया। श्री अवधेश कुमार पांडे ने मशीन में मशीन के उपयोग में की जानकारी दी। इस वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को बेहद अहम जानकारियां प्रदान की जा रही हैं। वर्कशॉप कोऑर्डिनेटर इंजीनियर डॉक्टर रमा शुक्ला हैं। यह कार्यक्रम 1 में को प्रारंभ हुआ और 8 में को इसका समारोह पूर्वक समापन किया गया प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here