सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के खनन विभाग के अंतिम सेमेस्टर बीटेक और डिप्लोमा माइनिंग के स्टूडेंट्स में सीबीएम यूनिट में अध्ययन किया। यह भारत देश की प्रतिष्ठित संस्था है और खानो में प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करती है। इसी कड़ी में फाइनल ईयर बीटेक के स्टूडेंट्स ने 18 अप्रैल को देश के प्रमुख औद्योगिक संस्थान रिलायंस इंडस्ट्रीज की शहडोल स्थित कोल बेड मीथेन प्लांट में ट्रेनिंग के लिए पंहुंचे।
इसके लिए एकेएस यूनिवर्सिटी की ओर से या रिलायंस के प्रोजेक्ट हेड श्री राजेश वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा। । उल्लेखनीय है की विश्व की कुछ गिने चुने कोल बेड मीथेन प्लांट में रिलायंस अब्बल है और यहीं गैस कानपुर तक पाइपलाइन से जाती है। पर्यावरण सुरक्षित रखने वा बचाने के लिए यह एक अच्छा ईधन है यह जानकारी इंजीनियरिंग डीन प्रोफेसर जी. के.प्रधान ने दी है।