सतना इन्क्यूबेशन सेंटर में कॉफी विथ फाउंडर सेशन का आयोजन, विकल्प ने साझा किया अपना अनुभव

सतना,मध्यप्रदेश।। सतना इन्क्यूबेशन सेण्टर में “कॉफ़ी विथ फाउंडर” के पांचवे सेशन का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में CSK के कोफाउंडर एवं उत्थान सेवा के फाउंडर श्री विकल्प सिंह ने अपने अनुभव सतना इन्क्यूबेशन के स्टार्टअप्स के साथ साझा किय। ‘कॉफी विथ फाउंडर’ इवेंट का मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप कम्युनिटी को एक साथ लाना है और एक अवसर प्रदान करना है कि स्टार्टअप्स सीख सकें, प्रेरित हो सकें और एक-दूसरे की मदद कर सकें।

इस इवेंट में श्री विकल्प सिंह ने एक स्टार्टअप को अपनी आंत्रप्रिन्योरशिप की यात्रा में आने वाले विभिन्न स्टेजेस के बारे में खुल कर चर्चा की साथ ही साथ उन्होंने स्टार्टअप के विभिन्न सवालो को सुना एवं उनको उचित मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी से निखिल श्रीवास्तव एवं इन्क्यूबेशन सेण्टर की और से प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव शाक्या, रागिनी त्रिपाठी, विष्णुकांत चौरसिया, संजना सिंह एवं सभी स्टार्टअप्स उपस्थित रहे।