MP News :8 आरोपियों के कब्जे से पैंगोलिन वन्यजीव बरामद, बरगवां वन्य परिक्षेत्र, वृत्त पुरैल के बीट बहेरहा में सक्रिय थे वन्यप्राणी तस्कर

Singrauli News : बरगवां वन परिक्षेत्र के जंगलों में सक्रिय वन्यप्राणी तस्करों के कब्जे से एक पैंगोलिन वन्यप्राणी को जीवित अवस्था में वन अमले की टीम ने बरामद करने में सफलता हासिल की। वन की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया।उप वनमण्डला अधिकारी जया त्रिपाठी ने बताया की मुखविरो के जरिये वनप्राणी पैंगोलिन के पकड़े जाने की जानकारी मिली।

जहां वन परिक्षेत्र अधिकारी बरगवां सागर शुक्ला के देख-रेख में वन अमले की टीम रवाना कर 8 आरोपी तस्करो से पूछताछ कर उक्त वन प्राणी को बरामद करते हुये आरोपियों के विरूद्ध भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओ के तहत वन अपराध प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया।
इन आरोपियों के कब्जे से बरामद हुआ वन्यप्राणी
जगनारायण उम्र 29 वर्ष , सुरेन्द्र उम्र 24 बम्हनी, अदान सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी मकरी, भोला यादव उम्र 42 वर्ष खुरमुचा, अमरकेश वैश्य उम्र 34 वर्ष सिद्धीकला , जगजीवन लाल पनिका उम्र 52 वर्ष तियरा, सत्यलाल विश्वकर्मा भौरी, विजयलाल शक्तिनगर सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया। उक्त तस्करों से जीवित अवस्था में भारतीय पैगोलिन को मुक्त कराकर वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट आफ इण्डिया के टीम के साथ अनुसुईया प्रसाद गुप्ता, वनरक्षक बीटगार्ड लंघाडाड़ एवं कपिल कुमार मौर्य वनस्क्षक बीट गार्ड ओडग़ड़ी की ड्यूटी लगाकर पेच टाईगर रिजर्व में जीवित स्वस्थ हालत में पहुंचाया गया।