Video :नागिन की सड़क हादसे मे हुई मौत तो नाग ने कर दिया सड़क जाम, नाग और नागिन के प्रेम की अद्भुत Video आई सामने
Maihar News :जिले से नाग और नागिन के प्रेम की अद्भुत कहानी सामने आई है। नागिन की सड़क हादसे में मौत होने पर नाग ने सड़क जाम कर दी। नाग घंटों सड़क पर बैठा रहा। उसके आसपास लोगों की भीड़ लग गई। तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। लोग इसे लेकर अपने-अपने अनुमान लगा रहे थे। हालांकि नाग घंटों तक नागिन के पास बैठा रहा। आसपास खड़े लोगों में भी डर बना हुआ था।
इसी बीच किसी ने यह वीडियो चुपके से रिकॉर्ड कर लिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।मध्य प्रदेश के हाल ही में बने जिले मैहर से यह चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसे देखकर हर कोई हैरान है। मामला मैहर जिले के मुकुंदपुर का बताया जा रहा है। इस गांव से रीवा की ओर जाने के लिए एक सड़क बनी हुई है। इसी सड़क पर यह हादसा हुआ। इस सड़क पर किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही नागिन को कुचल दिया।
इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया.हादसे में नागिन की मौत के बाद एक बड़ा सा नाग सड़क पर आकर बैठ गया। उसने सड़क को जाम कर दिया। तक़रीबन 2 घंटे तक नाग फन फैलाए नागिन के बगल से लेटा रहा। शुरूआत में वह पूरी सड़क पर घूमता रहा। राहगीरों के द्वारा काफ़ी देर तक भगाने का प्रयास भी किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद नाग को भागने में कामयाबी मिली और उसके बाद यातायात सुचारु रूप से शुरू हुआ।