Satna News :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हितों में काम करते आया है । जिसके निमित्त आज शासकीय कन्या महाविद्यालय में लगातार प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम की त्रुटियों को लेकर व साथ ही साथ महाविद्यालय की कुछ अन्य समस्याएं जैसे -महाविद्यालय परिसर में टंकियां की साफ सफाई न होने के कारण से स्वच्छ जल उपलब्ध न होना,महाविद्यालय परिसर में लगभग तेरह हजार छात्राओं बहनों अध्ययन कर रही है लेकिन परिसर में कोई भी सेनेटरी वेंडिंग मशीन नहीं है,
साथ ही लाइब्रेरी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाए जिससे छात्राएं बहने वहां अध्ययन कर सके, कक्षाओं का नियमित संचालन हों, जानकारी हेतु प्रत्येक विभागों में सूचना पटल लगवाई जाए जिससे अध्ययन करने वाली छात्रा बहनों को उचित समय में जानकारी मिल सके।
https://www.instagram.com/reel/C3sRPE7PkhM/?igsh=MWlzODZhZTVtajl6NA==
छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी है यदि इन समस्याओं का निराकरण जल्द ही नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद द्वारा जल्द ही तालाबंदी की जाएगी जिसका जिम्मेदार महाविद्यालय प्रशासन होगा।