Singrauli News :विकलांग के आड़ में कर रहा था गांजे का करोबार, आरोपी के कब्जे से 1150 ग्राम गांजा जप्त
Singrauli News : नौडिहवा चौकी पुलिस ने गंाजा कारोबार कर रहे एक दिव्यांग युवक आरोपी को बरा गावं में घेराबंदी कर बाईक के साथ 1150 ग्राम कीमत 15 हजार रूपये का गांजा जप्त करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई नौडिहवा पुलिस चौकी प्रभरी उदयचन्द्र करिहार ने मो. युसूफ कुरैशी एसपी के निर्देशन एवं शिवकुमार वर्मा एएसपी एवं एसडीओपी में एवं आशीष जैन चितरंगी तथा थाना प्रभारी गढ़वा अनिल कुमार पटेल के मार्गदर्शन में किया है।
नौडिहवा पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी नौडिहवा को जरिये मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बरा का कृष्णा जायसवाल पिता गुलाब जायसवाल अपने टीवीएस मोपेड बाइक से गांजा लेकर तमई तरफ विक्री करने हेतु जा रहा है । आरोपी दोनों पैरो से विकलांग हैं। कृत्रिम पैर लगाकर चलता है तथा विकलांग होने का फायदा उठाकर क्षेत्र में बड़े मात्रा में गांजा सप्लाई करता है।
इसे भी पढ़े – Satna News :गुंझिर पहाड अंधी हत्या का खुलासा, बुजुर्ग महिला की सर पर पत्थर पटक कर हत्या करने बाला आरोपी गिरफ्तार
मुखविर की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक उदय करिहार हमराह स्टॉप एवं दो स्वतन्त्र साक्षी को लेकर लोहदा तिराहे के आगे घेरा बंदी कर आरोपी को पकड़ा गया आरोपी के पास से उसके बाइक के डिग्गी में 1150 ग्राम गांजा एवं उसके पास नगद 1000 रुपया मिला । आरोपी के पास से बरामद सुदा गांजा 1150 ग्राम कीमत15000 रूपये और 1000 रूपये नगद तथा मोपेड बाइक को जप्त किया है । आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया और न्यायालय द्वारा जेल भेजा दिया गया। बताया जाता है कि उक्त आरोपी विकलांग है तथा अपने दुकान पर बैठकर एवं क्षेत्र में गाजा का सप्लाई करता है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल कुमार पटेल गढ़वा, उपनिरीक्षक उदयचन्द्र करिहार, एएसआई रमेश प्रसाद साकेत, मदन प्रसाद तिवारी, प्रधान आरक्षक , प्रमोद वैस , धीरेन्द्र पटेल, आर सहजानंद सिंह, राजेश मिश्रा एवं आरक्षक राजा की भूमिका सराहनीय रही है।