सतना ।।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2022 की पहली नेशनल लोक अदालत शनिवार को उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालय, तालुका न्यायालय, श्रम न्यायालय, कुटुंब न्यायालयों तक आयोजित की गई। सतना जिले में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः 10ः30 बजे अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने मां सरस्वती और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि लोक अदालत में आपसी राजीनामे के आधार पर प्रकरणों के निराकरण होने से श्रम, धन, समय तीनों की बचत होती है और समाज, परिवार में सद्भावना का वातावरण कायम होता है। प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि यह नेशनल लोक अदालत इस वर्ष की पहली लोक अदालत है। सभी पक्षकार और सहयोगी गण सद्भावना और सहानुभूति पूर्वक अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराएं, ताकि यह लोक अदालत आने वाली अगली लोक अदालतों के लिए प्रेरणादायी रहे।
नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ के पश्चात प्रधान जिला न्यायाधीश श्री शर्मा ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, न्यायाधीश गणों के साथ जिला न्यायालय परिसर में पौधरोपण भी किया। प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत के लिए गठित खंडपीठो और विभागों तथा संस्थाओं के स्टालो पर जाकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने लोक अदालत में अपने प्रकरणों के निराकरण के लिए आये पक्षकर, हितग्राहियों से बातचीत की और संबंधित विभागों एवं संस्थानों को लोक अदालत की शुभकामनाएं देते हुए सद्भावना और सहानुभूति पूर्वक प्रकरणों का निराकरण कराये जाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अविनाश चन्द्र तिवारी, बार काउंसिल के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं समस्त न्यायाधीश गण उपस्थित रहे।