बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने हाल ही में इस बात का ऐलान किया था कि वे मानसिक स्वास्थ्य की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे। हालांकि, अब उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वे साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएंगे और वनडे के साथ-साथ टेस्ट सीरीज के लिए भी उपलब्ध होंगे।
बता दें कि जब शाकिब अल हसन ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली टीम से अपना नाम वापस लिया था तो उन्होंने कहा था कि वे क्रिकेट को फिलहाल इंजॉय नहीं कर पा रहे हैं और वे इस स्थिति में नहीं हैं कि वे क्रिकेट खेलें। अगर वे बेमन से क्रिकेट खेलेंगे तो अपनी टीम के साथियों को धोखा देंगे, क्योंकि वे 100 फीसदी नहीं दे पाएंगे।
वहीं, शाकिब अल हसन के इस बयान के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी के अधिकारियों ने कहा था कि क्या शाकिब अल हसन आईपीएल के लिए भी ऐसा ही कहते। उन्होंने ये भी कहा था कि हम शाकिब के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन ये बात गलत है कि उन्होंने साउथ अफ्रीका जाने से पहले टीम से नाम वापस लेने का फैसला किया।
हालांकि, अब शाकिब अल हसन ने क्रिकइंफो को इस बात की जानकारी की है कि वे साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए उपलब्ध हैं। शाकिब अल हसन ने बोर्ड के अधिकारियों के साथ शनिवार को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बोर्ड तय करेगा कि मुझे कब आराम देना है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका सीरीज भी शामिल है। मैं साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उपलब्ध हूं।”