Satna News :मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनावों में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया की पेड न्यूज पर नजर बनाए रखने जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा कमेटी के अध्यक्ष होंगे। जबकि समिति के सदस्यों में जिला पंचायत सीईओ डॉ. परीक्षित झाड़े, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रघुराजनगर (शहरी) नीरज खरे, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी परमीत कौर, जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस योगेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार संजय पयासी एवं पीआरओ नगर निगम नारायण चतुर्वेदी एमसीएमसी के सदस्य बनाए गए हैं। जबकि जिला जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह, को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। गठित कमेटी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य निष्पादित करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है