सतना,मध्यप्रदेश।। केजेएस सीमेंट (kjs cement) राजनगर मैहर में सालाना खेलकूद प्रतियोगिताओं की शुरुआत विगत दिवस डे-नाइट क्रिकेट मैच के साथ हुई। क्रिकेट मैच प्रबंधन की टीम चेयरमैन इलेवन एवं संविदाकारों की टीम भंवरलाल इलेवन के बीच हुआ जिसमें चेयरमैन इलेवन ने विजय प्राप्त की ।
कम्पनी के चेयरमैन श्री पवन अहलूवालिया ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि कम्पनी में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाने की परंपरा शुरू से ही डाली गई है ताकि इन खेलों से आपसी तालमेल, शिष्टाचार और विश्वास कायम रहे और बढ़े। वास्तव में यह सालाना प्रतियोगिताएं हमारी औद्योगिक ताकत और एकजुटता को प्रदर्शित करती हैं।
उद्घाटन मैच में चेयरमैन पवन अहलूवालिया की कप्तानी में खेली चेयरमैन इलेवन ने 91 रन बनाये जिसके जबाब में संविदाकार भंवरलाल नगरिया की कप्तानी में खेली भंवरलाल इलेवन 84 रन ही बना सकी और 7 रन से मैच हार गई। मैच 12 -12 ओवर का था । मैन ऑफ द मैच चेयरमैन इलेवन के विकेटकीपर कर्नल (रि) नीरज वर्मा रहे । चेयरमैन इलेवन की ओर से ज्ञान शुक्ला, शैलेन्द्र नेमा, गुलशन अरोरा, राजीव भल्ला, राजपाल सिंह राणा, टी.सी.जैन, केएस सिंघवी, बीके ठाकुर, मनीष प्रसाद, सत्येंद्र राय, डा. टीएस बघेल, महेश गुप्ता, अखिलेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, बिरंचि गाइन एवं धर्मेन्द्र साहू ने मैच में भाग लिया।
संविदाकारों की टीम में भंवरलाल सहित गुड्डा पटेल, विकास तिवारी, महेंद्र जैन, अभयराज पटेल, वीरेन्द्र द्विवेदी, आनंद चतुर्वेदी, प्रभात सिंह, महेन्द्र भट्ट, अजय पटेल, मुन्ना लाल, रोहित लोधी, अजय सिंह बेल्दरा, केपी पटेल एवं हर्ष चौरसिया शामिल रहे।
केजेएस सीमेंट में 2012 से प्रारंभ इन वार्षिक खेलों के आयोजन का यह तेरहवां साल है जिनका आयोजन लगातार हो रहा है । इनका शुभारम्भ क्रिकेट मैच से होता है जिसमें कंपनी के शीर्षस्थ अधिकारियों सहित सामान्य कर्मचारी भी भाग लेते हैं । क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न विभागों से मिलकर बनीं आठ टीमें भाग ले रही हैं।
खेलकूद आयोजन समिति में धीरज श्रीवास्तव, विनय सिंह, डा. टीएस बघेल, दीपक द्विवेदी, हिमांशु सिंह, एमके सिंह, आनंद निगम, वीरेश पाण्डेय, अशोक भट्ट, संजय सिंह, हरीश पाण्डेय एवं अरविंद साहू शामिल हैं जिन पर क्रिकेट, वालीबॉल, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, लेडीज क्रिकेट एवं चिल्ड्रेन साइकिल रेस के आयोजन की जिम्मेदारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।
एचआर प्रमुख मनीष प्रसाद के निर्देशन में एचआरटीम ने पूरे दिन भर चले उत्सव का सफल आयोजन किया जिसमें एचआर महाप्रबंधक राजेश शर्मा, विवेक मिश्र, पीयूष त्रिपाठी, गजेन्द्र सिंह, मनीष सिंह मोनू, वैभव श्रीवास्तव,अबरार खान, अजयकांत त्रिपाठी, देवेन्द्र सिंह नेगी एवं जनसंपर्क अधिकारी निरंजन शर्मा का योगदान उल्लेखनीय रहा।