रेलवे स्टेशन परिसर में सुविधाओ और समस्याओं को लेकर सतना महापौर ने रेलवे महाप्रबंधक को लिखा पत्र

Image credit by satna times

सतना,मध्यप्रदेश।। सतना महापौर योगेश ताम्रकार ने पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय सतना रेलवे स्टेशन परिसर में सुविधाओ और समस्याओं के सम्बंध में एक पत्र लिखा है। महापौर ने प्रेषित पत्र में कहा कि सतना रेल्वे स्टेशन विन्ध्य के प्रवेश द्वार में स्थित है। सतना शहर औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ पर्यटकों के आवागमन हेतु व्यस्तम शहर है।

Image credit by satna times

शहर की लगातार बढ़ती आबादी को दृष्टिगत रखते हुए रेल्वे स्टेशन सतना में निम्न सुविधाओं की तथा समस्याओं को निदान की शीघ्र आवश्कता है। जो निम्नवत है:

1. मालगोदाम को तत्काल स्थानान्तरित कर शहर से बाहर किया जाना अतिआवश्यक है। शहर के मध्य में होने से ट्रैफिक की समस्या पैदा होती है तथा विगत वर्षों में मालगोदाम में आने वाले ट्रकों की आवाजाही होने से 50 से ज्यादा दुर्घटना होने से जनहानि हुई है।

2. अन्धेरी पुलिया के पारा स्थित रेल्वे की बहुमूल्य भूमि का उपयोग करते हुए कमर्शियल उपयोग के लिए आवंटित की जाय अथवा उसमें व्यवसायिक भवन रेल्वे द्वारा निर्मित किए जाय। उक्त भूमि पर ही मल्टीलेवल पर्किंग का निर्माण किया जाय।

इसे भी पढ़े – Satna News :गरीब ठेला चालकों पर नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में उतरी कांग्रेस

3. कोतवाली से रेल्वे स्टेशन को जोडने वाली बाईपास सडक को सीधा करते हुए मालगोदाम के पीछे से आई टैंकर डीपों तक आगे बढ़ाया जाय।

4. रेल्वे स्टेशन रोड पर निर्मित दुकानों को शिफ्ट किये जोने हेतु 50 फीट जमीन नगर निगम सतना को आवंटित की जाय। जिससे शहर के यातायात को व्यस्थित एवं सुगम किया जा सकें।

5. सतना रेल्वे स्टेशन के प्रवेश द्वार को शिफ्ट करते हुए पन्नीलाल चौक के सामने स्थित दुकानों के मध्य किया जाय, ताकि सुव्यस्थित होने के साथ ही सुगम हो सकें।

इसे भी पढ़े – लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर, जीतू पटवारी ने ली सोशल मीडिया प्रभारियों की बैठक

6. सतना से जाने वाली निम्न ट्रेनों में कमशः 12296, 12150, 12142, 19046 में ए.सी. एवं स्लीपर कोच में व्ही.आई.पी. कोटे की व्यवस्था सुनश्चित की जाय। बनारस की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी व्ही.आई.पी. कोटे की व्यवस्था की जाय।

7. मेडिकल सुविधाएं प्राप्त करने हेतु जाने वाले मरीजों को विशेष आरक्षण की व्यवस्था जनहित किया जाना आवश्यक है।

इसे भी पढ़े – Ayodhya Ram Mandir: यहां तैयार किए चांदी के बर्तनों में लगेगा श्रीराम को छप्पन भोग

8. रेल्वे स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, परन्तु स्वच्छता संरक्षकों की संख्या पूर्वत है, जिससे सतना स्टेशन में साफ-सफाई का अभाव बना रहता है। अतः परिसद एवं ट्रेने की संख्या का आकलन कर उनके अनुपात में स्वच्छता कर्मियों में वृद्धि किया जाना उचित है, ताकि परिसर साफ-स्वच्छ रह सके।

महापौर ने आगे कहा कि उक्त मांगों को शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण किया जाना अतिआवश्यक है। जिससे शहर को सुव्यवस्थित एवं सुगम बनाये जाने के साथ ही सुगम यातायात की व्यवस्था बनाई जा सकें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here