सतना,मध्यप्रदेश।। युंका सतना जिला महासचिव सुयश ताम्रकार की अगुवाई में विशाल जनाक्रोश रैली निकाली गई जिसका आरंभ कश्यप पैलेस से रीवा रोड होते हुए नगर निगम पहुंची जहां चलकर विरोध प्रदर्शन किया गया। रैली समापन के बाद नगर निगम कमिश्नर को छोटे ठेले वालों की सामग्री वापस किए जाने हेतू व सतना शहर में उनके व्यवसाय करने के लिए एक अच्छी व्यवस्था स्थापित करने हेतु ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन सौपते हुए सुयश ताम्रकार ने कहा की हम सड़क के बीच में व्यवसाय करने के पक्ष में बिलकुल नहीं है किंतु जिस प्रकार से कार्यवाही की जा रही है व छोटे ठेलों वालो के साथ अनैतिक व्यव्हार किया जा रहा है ये बिलकुल गलत है ।
जब्त की गई सामग्री जल्द वापस की जानी चाहिए ताकि गरीब व्यासाई फिर से अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। व शहर में कुछ स्थान चिन्हित कर के इन्हें प्रदान किए जाएं जहां ये अपना व्यवसाय कर सकें और इनका जीवन यापन सुचारु रूप से चल सके ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।