रीवा,मध्यप्रदेश।। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव को पत्र लिखकर कहा कि ‘आपके मुख्यमंत्री निर्वाचित होने से अत्यंत हर्षित और आशान्वित हूं. आपके प्रथम रीवा आगमन पर हृदय की गहराइयों से स्वागत करता हूं. आप प्रदेश की संपूर्ण जनता के मुखिया हैं. पक्ष और विपक्ष की दलगत सोच से ऊपर उठकर आप जनहित में आवश्यक कार्य करेंगे ऐसी उम्मीद है, क्योंकि आपकी नीयत प्रदेश के विकास के प्रति समर्पित है और आप ईमानदार छवि के नेता हैं.’
विधायक ने आंगे कहा कि आप किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार और सत्य को सुनने-जानने का साहस रखेंगे. इसलिए आप अन्य दल से निर्वाचित विधायक को भी समीक्षा बैठक में बोलने और सुनने का अवसर देंगे. इससे वह तथ्य जो पक्ष के विधायक राजनीतिक संकोच में न रख सके।
वह विपक्ष का विधायक जनहित के मुद्दों को कह सके और अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या को प्रस्तुत कर जनहित में आपकी कृपा को प्राप्त कर सकें. रीवा जिले में आठ विधानसभा क्षेत्र में से सिर्फ में सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस का इकलौता विधायक निर्वाचित हुआ हूं, इसलिए आपकी विशेष कृपा सेमरिया की जनता के साथ जरूर होगी ऐसी मेरी अपेक्षा है.
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।