नए साल पर सरकार का बड़ा तोहफा, आज से 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर!

Image credit by Google

Gas Cylinder Price: राज्य में 1 जनवरी से 72.60 लाख उज्जवला व बीपीएल धारक लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने बताया कि रसोई गैस सब्सिडी योजना के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं और सभी जिला रसद अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

Image credit by Google

लाभार्थी को मिलने वाले सिलेंडर की गणना महीने की प्रथम और अंतिम तारीख के हिसाब से होगी और सब्सिडी एक सिलेंडर पर ही देय होगी। योजना का लाभ उपभोक्ताओं को 1 जनवरी के बाद पंजीयन कराने पर भी मिलेगा। उपभोक्ता विकसित भारत संकल्प शिविरों में योजना के लिए कभी भी पंजीकरण करा सकते हैं।

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था, जिसे बाद में सरकार ने अपने 100 दिवस के संकल्प पत्र में भी शामिल किया है, जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फाइल को मंजूरी दे दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here