Varun Dhawan और Natasha एयरपोर्ट में हुए स्पॉट, न्यू ईयर सेलिब्रेशन में निकला कपल …

Image credit by Google

Varun Dhawan और Natasha Dalal फिल्मी दुनिया की प्यारी जोड़ी में से एक है. लोग इस कपल को बेहद पसंद करते हैं. दोनों लव बर्डस हाल ही में एयर पोर्ट में नजर आए. इनके सिंपल लुक ने फैंस का दिल एक बार फिर से जीत लिया. दोनों नए साल का स्वागत करने देश से बाहर गए हैं.

Image credit by Google

Varun Dhawan और उनकी पत्नी Natasha एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. हर साल की तरह इस साल भी वरुण और नताशा न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए गए हैं. दोनों ने कैमरे के लिए इत्मीनान से पोज दिए.

नताशा के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट ट्राइजर और क्रॉप टॉप के साथ बेज कलर का ओवरकोट कैरी किया था. हर बार की तरह वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.वहीं, Varun Dhawan ने पिंक कलर की जैकेट पहनी थी. नीचे उन्होंने रिब्ड जींस पहना था जो वह बेहद खास लुक में नजर आया. इसके पहले भी कई बार कपल साथ में एयर पोर्ट में नजर आए हैं. उन्होंने अपने फैंस को खुश करने वाले कई पोज भी पेपराजी को दिए थे.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here