Singrauli News :टेलर की टक्कर से चालक समेत दो महिलायें घायल, एक महिला की हालत नाजुक, बैढऩ के लिये रेफर

Image credit by social media

Singrauli News :पुलिस चौकी बरका अंतर्गत गन्नई और पुरैल के बीच एक अज्ञात कर टेलर वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग गया। जहॉ मोटर सायकल चालक के साथ-साथ दो महिलायें भी घायल हो गयी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गन्नई और पुरैल के बीच धामण नदी पुल के पास गुरूवार की सुबह एक अज्ञात टेलर वाहन ने एक मोटरसायकल सवार चालक को टक्कर मार दिया।

Image credit by social media

जिसमें जीरा यादव पति राममनोहर उम्र 30 वर्ष निवासी गन्नई, नेवारी यादव पति स्व. शिवदास यादव उम्र 45 वर्ष को गंभीर चोटे आई हैं जबकि बाइक चालक को मामूली चोटे आई है। घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बैढऩ चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया है। वहीं अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here