Satna News :भारत सरकार के क्लीन टॉयलेट कैंपेन के तहत् IEC टीम के द्वारा जागरूकता अभियान।

Image credit by social media

सतना।। इस अभियान में शौचायलयों को साफ करने का 5 सप्ताह का अभियान 19 नवंबर से सतना शहर में शुरू किया गया।स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया जा रहा यह स्वच्छता अभियान नगर पालिका निगम एवं नगर निगम की आईएसी टीम के द्वारा किया जा रहा है।

Image credit by social media

यह अभियान पांच सप्ताह तक चलाया जाएगा। इसमें निकाय के सभी सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी शौचालय में समय पर सफाई हो एवं वहां नियम अनुसार जो सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए वह उपलब्ध रहे।

Image credit by social media

अभियान के तहत सभी शौचायलयों में रंगोली बनाकर वहां आमजन को उपलब्ध मशीनों के प्रयोग को बताते हुए इस अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम हर दिन सभी शौचायलयों की तीन समय सफाई कर रहा है।


यह भी पढ़े – Singrauli :सीमेंट लोड ट्रक परेवा नाला पुलिया में समाया,चालक की मौत


महिला, पुरुष, दिव्यांग, बच्चों सभी के लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्र में शौचालय की उपलब्धता एवं दिव्यांगों के लिए शौचालय में रैंप, महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन, इंसीनरेटर मशीन, हैंड ड्रायर मशीन, फीडबैक मशीन व बिजली पानी सफाई इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है।


इसे भी पढ़े – Latest Earring Design :ये रहे ईयररिंग के लेटेस्ट डिजाइन, जिसे देखकर आपका खरीदने का होगा मन!


इस मुहिम के तहत निगम अधिकारियों एवं एनजीओ सदस्यों द्वारा सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर शौचालय साफ एवं स्वच्छ पाए जाने पर केयरटेकर को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री बृजेश मिश्रा, ब्रांड एंबेसडर रत्नेश पाण्डेय जी एवं समस्त आईईसी टीम के सदस्य उपस्थिति रहे।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स एप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here