Singrauli :सीमेंट लोड ट्रक परेवा नाला पुलिया में समाया,चालक की मौत

Image credit by social media

सिंगरौली।।गोरबी-मोरवा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे परेवानाला पुल पर सीमेन्ट लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट कर पुलिया के नीचे गिर गया। जिसमें दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलने के बाद मोरवा एवं गोरबी पुलिस शव को निकालने के प्रयास में जूट गयी। सीमेंट की बोरी गिली हो जाने से ट्रक में वजन हो गया।

Image credit by social media

वहीं ट्रक का केबिन उल्टा पानी में चले जाने से चालक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद एनसीएल ब्लाक बी परियोजना से तीन- तीन हाइड्रा मंगाकर किसी तरह बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक राम सुशील साहू पिता राम लल्लू शाहू निवासी जियावन ट्रक क्रमांक एमपी 53 जे 1853 में अल्ट्राटेक कंपनी का सीमेंट लोड कर सतना से मोरवा की ओर आ रहा था जो परेवा नाला के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक जिसमें दबने से चालक राम सुशील साहू की दबने से मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़े – Video :बाइक से विधानसभा पहुंचा एमपी का ये MLA,देखे वीडियो

हादसा के बाद कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने हाइड्रा मंगाकर ट्रक में उसमें दबे शव को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन हाइड्रा में खराबी आने से फिर दुसरा एवं तीसरा हाइड्रा मगाकर ट्रक के केबिन को उठाते ही काँच तोड़कर चालक के शव केबिन से निकाला गया। जिसके बाद ट्रक को किसी तहर बाहर निकाला गया। गौरतलब है कि निर्माणाधीन एनएच की सड़क परेवा नाला के पास काफी जर्जर होने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है। यहां न तो साइन बोर्ड है ना ही पुलिया पर कोई बैरिगेटिंग। जिस कारण अक्सर यहाँ हादसे की स्थिति बनी रहती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here