Satna News : सतना जिले के 2 संग्रहकर्ता के नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के वर्ष 2024 के अगले संग्रह के लिए चयनित किए गए हैं। संग्रहकर्ता को पूर्व में डाक तार विभाग दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय आवार्ड व सतना नगर निगम द्वारा “सतना गौरव” से भी सम्मानित किया जा चुका है।
राजेंद्र अग्रवाल भी शामिल
सेंट्रल इंडिया फिलाटेलिक सोसाइटी के सचिव श्री राजेंद्र अग्रवाल ‘शशि’ को भी लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स के सन् 2024 संस्करण में दर्ज होने की स्वीकृति प्राप्त हुई है ।
इसे भी पढ़े – Satna News :TVS का लकी ड्रा में तीन लोगों को मिला पुरस्कार का चेक व उपहार
उनके ब्रिटिश इण्डिया क्वार्टर आना के सिक्कों के सबसे बड़े संग्रह (लार्जेस्ट कलेक्शन) (Largest collection of one quarter anna coin )को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के 2024 संस्करण में समावेश किया जाने की स्वीकृति संपादक द्वारा ईमेल से दी गई है।
दुर्लभ डांक टिकट नोटों, व स्टांप को किया है संग्रहित
श्री राजेंद्र अग्रवाल ‘शशि’ ने डाक टिकट, सिक्कों, करेंसी नोट, स्वतंत्रता पूर्व के कोर्ट स्टेम्प आदि का विशाल संग्रह किया है तथा अपने निवास पर एक संग्रहालय भी स्थापित किया है । उन्होंने ब्रिटिश इंडिया कार्यकाल के सिक्कों का और गलत ढले हुए सिक्कों का बडे पैमाने पर संग्रह किया है और उन्हें सुंदर ढंग से जानकारियों सहित प्रदर्शित किया है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
इस उपलब्धि पर सेंट्रल इंडिया फिलाटेलिक सोसायटी के पदाधिकारी गण सुधीर जैन (अध्यक्ष)मनमोहन माहेश्वरी, उमाशंकर अग्रवाल, रवि गुप्ता, रवि शंकर गौरी, विनोद साहू, पंकज प्रताप सिंह, प्रवीण खत्री, विनय गुप्ता, आर के चौबे, जिनेंद्र जैन, डाॅ. हिमांशु अग्रवाल, अशोक जैन, आजम सिद्दीकी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।