Rajasthan Election 2023 :गहलोत के गढ़ में कम रही वोटिंग, ओसियां में सबसे ज्यादा 78.31 फीसदी मतदान

Image credit by social media

Rajasthan Election 2023: जिले की 10 विधानसभा के 82 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। जिले के कुल 27 लाख 35 हजार 688 मतदाता में से 19 लाख 27 हजार 839 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Image credit by social media

जिले की 10 विधानसभा के 82 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। जिले के कुल 27 लाख 35 हजार 688 मतदाता में से 19 लाख 27 हजार 839 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे कम मतदान सरदारपुरा विधानसभा में 65.66 रहा, जबकि सर्वाधिक 78.31 प्रतिशत मतदान ओसियां में हुआ।


इसे भी पढ़े – Maihar News :लापरवाही से चली गयी बुजुर्ग की जान,जनिये क्या रही वजह!



इसे भी पढ़े – MP News :घर पर सजी बारात और दहेज का लालची दूल्हा हुआ फरार!


लूणी, लोहावट, शेरगढ़ में वोटरों में सुबह सात बजे से ही मतदान के प्रति गजब का उत्साह दिखा। जिले में 2018 में वोटिंग प्रतिशत 72.05 रहा था, उसकी तुलना में जोधपुर जिले में करीब 1.58 प्रतिशत मतदान कम हुआ। यानि इस बार चुनाव में 70.47 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Image credit by social media
वहीं मतदान करवाने के बाद मतदान सामग्री व ईवीएम को जमा करवाने का काम शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। फलोदी व दूर-दराज के क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां तो रात 12 बजे तक पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में पहुंची भी नहीं थी। पत्रिका की टीम जब रात 12 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में पहुंची तो इस बार व्यवस्थाएं हर बार से अलग थी।


MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक


इस बार कतार में खड़े न होकर सभी पोलिंग पार्टियों को तीन बड़े-बड़े पांडाल में विधानसभावार बैठाया गया था। इसके बाद माइक में एनाउंस कर बूथ वार उनको बुलाया गया। इस प्रक्रिया में मतदान कर्मियों के लिए व्यवस्थाएं तो ठीक रही, लेकिन समय काफी लगा। फलोदी व अन्य पार्टियों के नहीं पहुंचने से ईवीएम सामग्री जमा करवाने का काम अलसुबह तक भी जारी रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here