MP :दिल्ली और पंजाब के बाद अब MP में मुफ्त बिजली, CM केजरीवाल का जनता से वादा

Image credit by social media

जबलपुर। जबलपुर आम आदमी पार्टी मध्य भारत में भी राजनीतिक जमीन तलाश रही है। छत्तीसगढ़ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश पहुंचे। सतना में रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने उन्होंने चुनावी संभावनाएं टटोलीं। केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ विंध्य- महाकोशल अंचल के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। मतदाताओं को लुभाने के लिए बिजली की दरों में राहत देने की बात कही।

Image credit by social media

उनकी पार्टी में कोई नेता नहीं बल्कि सभी कार्यकर्ता हैं।

केजरीवाल ने शिक्षा,चिकित्सा और अन्य क्षेत्र में परिवर्तन लाने की लोकलुभावन बातें कहीं। वादा किया कि मध्य प्रदेश की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर लोकहितकारी योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे। उन्होंने यह विश्वास दिलाने का प्रयास किया कि उनकी पार्टी में कोई नेता नहीं बल्कि सभी कार्यकर्ता हैं।

इसे भी पढ़े – त्योहारों के चलते यात्री वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, अक्टूबर में 3.8 लाख से ज्यादा यात्री वाहन बिके 

जो काम दिल्ली और पंजाब में किया है अब मप्र में करेंगे- केजरीवाल

वह बोले, 75 वर्षों में देश में एक भी पार्टी ऐसी नहीं आई, जिसने चुनाव के पहले कहा हो कि हम आपके बच्चों के लिए स्कूल, इलाज के लिए अस्पताल बना देंगे। केजरीवाल ने कहा कि जो काम दिल्ली और पंजाब में किया है अब मप्र में करेंगे।सात सीटों पर हो चुकी है उम्मीदवारों के नाम की घोषणा: पार्टी ने प्रदेश में अब तक सात विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इनमें से तीन विंध्य क्षेत्र के हैं। रीवा की सिरमौर सीट से सेवानिवृत्त डीएसपी वीडी पांडेय, रामपुर बघेलान से पंकज पटेल तथा रैगांव विधानसभा क्षेत्र से राजकुमार बाघरी को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here