एकेएस विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में सीनियर्स द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन,वेलकम टू एकेएस कॉरिडोर फ्रेशर पार्टी 2023

Image credit by social media

सतना।। कार्यक्रम के समन्वयक शिवम् पाण्डेय, वाणिज्य विभाग रहे। कार्यक्रम के एंकर सुमित, जयंती,यश, अमीशा,राज और श्वेता ने मंच से अनाउंस किया वेलकम टू एकेएस कॉरिडोर फ्रेशर पार्टी 2023 ,तब सभी स्टूडेंट खुशी से झूम उठे ।सजा,संवारा गया हाल उनके इस्तकबाल के लिए तैयार था।

Image credit by social media

खूबसूरत से लम्हे जूनियर्स के लिए खास बने और सदा याद रहेंगे, अल्फाज थे ,ना जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है ठीक वैसे ही आज हमारे फ्रेशर बच्चे विश्वविद्यालय का हिस्सा बन गए। लफ्जों से सीनियर्स द्वारा सभी फ्रेशर्स का स्वागत गर्मजोशी और अपनेपन के साथ किया गया। टीचर्स ने कहा इस गुलशन के यही बच्चे भविष्य में विश्वविद्यालय और विभाग का नाम रोशन करेंगे। नए बैच के स्टूडेंट के स्वागत के लिए सीनियर्स द्वारा गीत,संगीत और नृत्य का इंतजाम किया गया।

इसे भी पढ़े – 78th एडिशन ऑफ जूनियर फ़ैशन वीक (JFW) ऑटम विंटर 2023 का दिल्ली में आयोजन – 

जैसे ही फ्रेशर्स दहलीज पर पहुंचे उन्हें पुष्प दिए गए, म्यूजिक की मधुर्तम धुन के साथ रोली,टीका लगाया गया और भविष्य की मंगल कामना के साथ उन्हें विशेष होने का आभास कराया गया। अद्भुत, अविश्वसनीय, आश्चर्यजनक,अकल्पनीय यह रंग वैसा ही था जैसा कुछ वर्ष पूर्व सीनियर्स को अपने बड़ों से मिला था। सीनियर्स ने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया और जूनियर्स को खूब सहज और अपना महसूस करवाया। कार्यक्रम में फिल्मी नगमोंऔर डांस मे कई प्रतिभागियों ने भाग लिया जो काफी रोमांचित करने वाला था।

इसे भी पढ़े – रामपुर बाघेलान विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विक्रम सिंह ने कहा जनता तय करेगी कौन किसके लिए चुनौती है…

फ्रेशर पार्टी बॉलीवुड थीम आधारित थी। रैंप वॉक में देशी ब्वॉयज और फैशन मूवी के गीत जलवा और मैशअप की ऐसी गीताजलि सजाई । जिससे मन उत्साह से भर गया। फ्रेशर पार्टी के आयोजन के उपरांत कई रंगारंग कार्यक्रम हुए । खास चेहरे मि. फ्रेशर आदर्श शुक्ला, मिस फ्रेशर कृपा सोनी, मि. पार्टी आदित्य सिंह ,मिस पार्टी निहारिका बर्मन और बेस्ट परफॉर्मेंस का अवॉर्ड ज्योति ग्रुप और प्रिया त्रिपाठी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सीनियर और जूनियर्स ने घुलमिल कर खूब रोमांच किया। कार्यक्रम का आयोजन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धीरेंद्र ओझा , विपुल शर्मा, डॉ भरत सोनी, विपिन सोनी,भारती त्रिपाठी,राधा सिंह,कृष्णा झा और विनीत कुमार पाण्डेय की गरिमामई उपस्थिति में हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here