भोपाल, मध्यप्रदेश। विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान से पहले प्रदेश में आज से दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है। प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रतलाम तो गृह मंत्री अमित शाह शिवपुरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भिंड में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह शिवपुरी में 40 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। वहीं पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में जनसभा को सम्बोधित कर मध्यप्रदेश के रतलाम में चुनावी प्रचार करेंगे।
पीएम मोदी रतलाम में:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पार्टी प्रत्याशियों के साथ विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दोपहर 2:45 बजे रतलाम के बंजली ग्राउंड पहुँच कर जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को सम्बोधित करने के बाद पीएम मोदी दोपहर 3:45 रक रतलाम से रवाना हो जायेंगे। पीएम मोदी के साथ रतलाम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे।
इसे भी पढ़े – नेपाल में भूकंप से अब तक 128 लोगों की मौत, PM मोदी ने कहा- भारत नेपाल को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है –
अमित शाह का मध्यप्रदेश दौरा:
गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। यहाँ से करैरा पहुंचकर दोपहर 12:40 पर कृषि उपज मंडी प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अमित शाह श्योपुर, ग्वालियर में भी पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
राजनाथ सिंह का मध्यप्रदेश दौरा:
रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह भिंड में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। राजनाथ सिंह गोहद, मेहगांव, भिंड, अटेर में रोड शो के साथ जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। 11 बजे से राजनाथ सिंह के कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे जो शाम करीब 5 बजे तक चलेंगे।