मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna :राज्य मंत्री और सांसद ने किया जलजीवन मिशन की पेयजल योजना का शुभारंभ

सतना।।जल जीवन मिशन के तहत जिला मैहर के 03 विकासखंड अमरपाटन, रामनगर, मैहर, एवं जिला सतना के 02 विकासखंड उचेहरा, रामपुर बघेलान के 1019 ग्रामों के 17.50 लाख जनसंख्या को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सतना बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है । जिसका कार्य मैसर्स एल एंड टी कंस्ट्रक्शन, चेन्नई द्वारा मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित सतना के निर्देशन में किया जा रहा है।

Image credit by social media

शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल और सांसद श्री गणेश सिंह द्वारा इस परियोजना अंतर्गत जल शोधन संयंत्र में मोटर पम्प का बटन दबाकर का पेयजल प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री पटेल द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल को भी धन्यवाद दिया । परियोजना के अंतर्गत आने वाले प्रथम ग्राम सुकवारी ब्लॉक (मैहर,) सुलखमा ब्लॉक (रामनगर ) में पानी की सप्लाई चालू करवाई गयी.

इसे भी पढ़े – Maihar News :मुख्यमंत्री ने मां शारदा को समर्पित किया नवगठित जिला मैहर, कहा – मैहर में मां शारदा लोक तथा हर की पौंड़ी का होगा भव्य निर्माण 

जिससे ग्रामीण जनों के द्वारा खुशी से जल का स्वागत ,पूजा, अर्चना करके एवं एक त्योहार के रूप में मनाकर खुशी जाहिर की गई। कार्यक्रम में महाप्रबंधक, प्रबंधक तकनीकी, उप प्रबंधक, प्रबधक जन. सह., एल एंड टी कंपनी के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे। शुरू में योजना से 87 उच्च स्तरीय टंकियों से 237 ग्रामों में पेयजल प्रारंभ होगा ।सुरंग का कार्य पूर्ण होने के उपरांत सुरंग के दूसरी तरफ पेयजल प्रारम्भ किया जवेगा।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button