SATNA TIMES : सामाजिक संस्था ने मोमबत्ती जलाकर रैगांव की बेटी को दी श्रद्धांजलि

सतना।।भारत देश अतुलनीय सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत में सदा श्रेष्ठ रहा परंतु आज समाज में आए दिन बालिकाओं स्त्रियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं असहनीय चिंताजनक है हमारे जिले में बहन बेटियों के साथ आए दिन जो दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं वह चिंताजनक है रैगांव विधानसभा में हमारी बहन के साथ

अत्याचार एवं उसकी निर्मम हत्या कर दी गई यह हम सभी युवाओं के लिए असहनीय है आज आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति एवं युवा समाजसेवियों द्वारा सर्किट हाउस चौराहे में बहन को श्रद्धांजलि दी गई एवं उसकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धरण किया गया लगातार समिति के सदस्यों द्वारा महिला सम्मान के लिए कार्य किया जा रहा है इसके पहले भी समिति के सदस्यों द्वारा निर्भया को न्याय दिलाने के लिए सतना से लेकर दिल्ली तक की साइकिल यात्रा की गई है एवं भोपाल तक की न्याय यात्रा भी की गई है समिति की महिला अध्यक्ष सोनाली सिंह परिहार ने बताया हमारे द्वारा लगातार महिला सम्मान के लिए कार्य किया जा रहा है समिति द्वारा पूर्व में ही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी को ज्ञापन दिया जा चुका है कि ऐसे दुराचारीयों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाना चाहिए और फांसी की सजा सुनानी चाहिए हमारे जिले में लगातार बलात्कार और अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं जो निंदनीय है आज के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष रावेद्र सिंह परिहार, राहुल दहिया महिला अध्यक्ष सोनाली सिंह परिहार, शिवेंद्र चतुर्वेदी, दिव्या गुप्ता, जागृति द्विवेदी, ज्योति कुशवाहा, मुकेश सोनी, ज्योति सेन, श्रेया पांडे, अभिषेक सेन, रावेद्र सेन, समाजसेवी सुशांत राज सक्सेना, रोहित सिंह, अभिलाष मिश्रा, विवेक सिंह, वंदना ठाकुर, निकिता कनौजिया, नैना सिंह, प्रिया द्विवेदी, सरिता कुशवाहा, अरविंद द्विवेदी, पवन कुशवाहा, प्रिंस सिंह, वीरू द्विवेदी, दीपांशु तिवारी, दिव्यांश, हर्ष शुक्ला, अखंड सिंह, शशांक गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here